Raipur News: केंद्रीय जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रायपुर में मोबाइल फोन व्यापारी की तीन कंपनियों पर मारा छापा

Raipur News: केंद्रीय जीएसटी विभाग ने मोबाइल फोन के कारोबार से जुड़ी रायपुर की तीन कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है।

Raipur News: केंद्रीय जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रायपुर में मोबाइल फोन व्यापारी की तीन कंपनियों पर मारा छापा

Raipur News| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 15, 2025 / 06:52 am IST
Published Date: August 15, 2025 6:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • मोबाइल फोन के कारोबार से जुड़ी रायपुर की तीन कंपनियों पर जीएसटी विभाग की कार्रवाई।
  • कंपनी ने की कई करोड़ों की जीएसटी चोरी।
  • जीएसटी की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।

रायपुर: Raipur News: केंद्रीय जीएसटी विभाग ने मोबाइल फोन के कारोबार से जुड़ी रायपुर की तीन कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि इन कंपनियों ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का उपयोग कर करोड़ों रुपये के जीएसटी की चोरी की है। जांच में सामने आया कि रायपुर स्थित मेसर्स श्री मंगलम टेलीकॉम एलएलपी, मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स और मेसर्स श्री मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड मुख्य रूप से एप्पल ब्रांड के मोबाइल फोन का व्यापार करती हैं। ये कंपनियां फरीदाबाद स्थित मेसर्स बालाजी मोबाइल एडिशन से जुड़े एक नेटवर्क के माध्यम से फर्जी बिलिंग और आईटीसी घोटाले में संलिप्त पाई गईं।

यह भी पढ़ें: 79th Independence Day: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, मार्चपास्ट की सलामी के बाद जनता को करेंगे संबोधित 

कंपनी ने किया फर्जी चालानों का उपयोग

Raipur News: जांच के दौरान पता चला कि, तीनों कंपनियों ने बालाजी मोबाइल एडिशन के फर्जी चालानों के आधार पर 4 करोड़ रुपए का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया था। इसमें से 98 लाख रुपए की राशि डीआरसी-03 के जरिए जमा कराई जा चुकी है, जबकि बाकी बकाया कर, ब्याज और जुर्माना जल्द चुकाने का कंपनियों ने आश्वासन दिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा से हर कार्य में मिलेगी सफलता

टीम ने जब्त किए कई अहम साक्ष्य और दस्तावेज

Raipur News: गौरतलब है कि, यह कार्रवाई सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, जॉइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बेग के निर्देशन में की गई। इस दौरान करीब 10 अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए हैं। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.