Dhamtari :अफसरों की बड़ी लापरवाही, बिना उपयोग के कबाड़ में तब्दील हो गई सिटी बसें
Big negligence of officers, city buses turned into junk without use : कबाड़ हो चुके बसों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव
city buses turned into junk without use: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम के डिपो में चार सालो से खड़े-खड़े 4 सिटी बस कबाड में बदल गई है। निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते बसो का संचालन शहर में नहीं हो पाया। जिसके कारण निगम को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही आम जन को जो सुविधाएं मिलनी थीं, वो भी नहीं मिल पाई हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। वहीं दूसरी ओर बसों की मरम्मत के लिए निगम प्रशासन सरकार को प्रस्ताव भेजने वाले है। मरम्मत में लाखों रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : ‘भगवान कथा मनाओ, 5-5 बच्चे गोद में खिलाओ’, देवकीनंदन ठाकुर बोले- हिंदु पैदा करें 5 बच्चे
धमतरी की सड़कों से सभी बसें गायब हैं
दरअसल धमतरी जैसे छोटे शहर में महानगर जैसी सेवा देने के उद्देश्य से 2015 में सिटी बस शुरू की गई। कुल 10 नई बसें सरकार ने दी थीं, ऑटो, टैक्सी और निजी बसों के मुकाबले बेहद सस्ती होने के कारण सिटी बस तेजी से लोगों की पहली पसंद भी बन गई थीं।लेकिन आज धमतरी की सड़कों से सभी बसें गायब हैं। बता दें कि कोरोनाकाल के पहले सिटी बसों का संचालन बंद हो गया था। वहीं 10 में से बसें अर्जुनी स्थित निगम के डिपो में खड़ी हैं। जो देखते ही देखेते कबाड़ में बदल गई है।
यह भी पढ़े :दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ये घातक खिलाड़ी
कबाड़ हो चुके बसों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव
city buses turned into junk without use: जिसे कबाड़ होने से बचाने के लिए अब निगम प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किया है। जिससे आम लोगों को मजबूरी में मंहगा किराया देकर निजी बसों और ऑटो से सफर करना पड़ रहा है। मामले में विपक्षी पार्षदों ने निगम प्रशासन पर जनता के पैसों को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल कबाड़ हो चुके बसों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजने के निर्देश कलेक्टर ने निगम प्रशासन को दे दिए हैं।

Facebook



