बड़ी खबर! निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां रद्द, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

Political appointments canceled in CG: छत्तीसगढ़ में नए सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां समाप्त कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

बड़ी खबर! निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां रद्द, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

Political appointments canceled in CG

Modified Date: December 15, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: December 15, 2023 5:43 pm IST

Political appointments canceled in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां समाप्त कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने पुरानी नियुक्तियां समाप्त की है और इसकी सूचना समस्त विभाग और सचिवों को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।

read more: Postal Servants strike : अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे डाक सेवक, पांच सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन

बता दें कि आज नया रायपुर स्थित सचिवालय में जारी समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य के मामले में कई महत्वपूर्ण आदेश अफसरों को दिए हैं। सीएम साय ने प्रदेश भर में ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने के साथ प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के हित में कई बड़ी घोषणाएं भी की है।

 ⁠

read more: Pakhanjur: IED ब्लास्ट म शहीद जवान के पार्थिव सरीर भेजे गिस गृहग्राम। UP के निवासी रहिस शहीद जवान

उन्होंने अफसरों को सड़कों पर घूमते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने, ऐसे मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने और जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूरा करने को कहा है। उन्होंने बताया है कि मार्च के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री इन अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।

सबसे बड़े निर्देशों में 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दुरुस्त करने, कॉल के आधे घंटे के भीतर एम्बुलेंस की पहुँच सुनिश्चित करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने और सरकारी डॉक्टर मरीजों को सिर्फ जेनेरिक ही लिखे यह सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com