14580 शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राज्य सरकार को बड़ी राहत, शासन के जवाब से हाईकोर्ट संतुष्ट, अब फिर से शुरू हो सकेगी भर्ती प्रक्रिया
14580 शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राज्य सरकार को बड़ी राहत : Big relief to the state government in the appointment of 14580 teachers
Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ की ताजातरीन खबरों के लिए जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप से,Click करें !
बिलासपुरः प्रदेश के 14580 पदों पर भर्ती मामले पर राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अब एक बार फिर ये भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर रोक लगा दी थी।
Read more : देश में बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज, यहां आज फिर दो लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों को कमी पूरा करने के लिए 14580 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। परीक्षा होने के बाद नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच उम्मीदवारों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब मांगा था। इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने आज हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया। सरकार के जवाब में कोर्ट ने अपनी संतुष्टि जाहिर की।

Facebook



