Raipur Double Murder News: राजधानी में हुए डबल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Raipur Double Murder News: रायपुर के चंगोराभाठा में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपी और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
Raipur Double Murder News / Image Credit : IBC24
रायपुर : Raipur Double Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले 4 आरोपी और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सचिन बडोले और कृष्णा यादव नामक युवकों की हत्याकांड मामले इसी चंगोराभाठा के ही निवासी खाम सिंग साहू, दुर्गेश साहू,डालेंद्र साहू, एवन कुमार साहू समेत 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Raipur Double Murder News: एएसपी पश्चिम दौलतराम पोर्ते ने खुलासा करते हुए बताया की छोटी सी बात को लेकर आपस में विवाद शुरु हुआ था। सोमवार रात लगभग 10 बजे रात को दोनों युवक दोस्त थे शराब पीने के लिए खाली प्लाट में बैठे थे, वहीं आरोपियों का गुट बैठा था। जिसने बहस शुरु की, इसके बाद अचानक सचिन के सिर पर पत्थर से वार से गंभीर वार कर दिया और कृष्णा को मारने का प्रयास किया। कृष्णा ने भागने का प्रयास किया तो उसे लगभग 3 सौ मीटर तक दौड़ाया फिर उसका सिर पत्थर से कुचल दिया और काफी देर तक ईंट पत्थर से वार करते रहे। मोहल्ले वालों ने पुलिस को जानकारी दी। कुछ समय बाद ही युवकों की मौत हो गई। सुबह FSL की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सबूत इकट्ठा किए गए। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरु की तो कुछ समय के शव के पंचनामा के समय ही आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली।

Facebook



