‘आस्था और निष्ठा केवल गांधी परिवार पर है’, BJP नेता ने प्रदेश मंत्री पर लगाए आरोप
Kawasi Lakhma supports Gandhi family प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा के बयान के बाद बस्तर में भी सियासत तेज हो गई है।
Kawasi Lakhma supports Gandhi family
Kawasi Lakhma supports Gandhi family: जगदलपुर। प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा के बयान के बाद बस्तर में भी सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सीनियर आदिवासी नेता एवं पूर्व मंत्री रह चुके केदार कश्यप ने पलटवार किया है। केदार कश्यप ने कहा है कि बस्तर के आदिवासी अपने नाम के आगे राम और नाम के आखिर तक में राम का नाम इस्तेमाल करते हैं।
प्रदेश मंत्री का आस्था और निष्ठा केवल गांधी परिवार पर है……
उन्होंने आगे कहा कि कवासी लखमा से उल्टे सवाल करते हुए कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले रामाराम मेला देवी दंतेश्वरी बस्तर दशहरा और स्थानीय देवी-देवताओं पर क्या उनकी आस्था नहीं है। केदार कश्यप ने यह भी कहा कि दरअसल, आदिवासियों को आपस में लड़ाने और अलगाव के लिए इस तरह के बयान देकर लोगों को भड़काया जा रहा है।
Kawasi Lakhma supports Gandhi family: भाजपा नेता ने कहा कि बस्तर के कण-कण में और आदिवासियों की आस्था में भगवान राम हमेशा से जुड़े हुए हैं और दंडकारण्य उनकी वनवास का क्षेत्र रहा है। तब से आदिवासियों की आस्था उनमें है केदार कश्यप ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री कवासी लखमा की आस्था और निष्ठा केवल गांधी परिवार पर है, ना कि बस्तर के आराध्य देवी-देवताओं और धार्मिक परंपराओं पर है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



