Chhattisgarh Naxalites Surrender: पूरा हो रहा मोदी-साय का मिशन बस्तर!.. अब 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इतना था लाल लड़ाकों पर इनाम

पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि सरकार की नीतियां और सुरक्षा बलों की कार्रवाई कारगर साबित हो रही हैं। बस्तर अब तेजी से नक्सल मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Chhattisgarh Naxalites Surrender: पूरा हो रहा मोदी-साय का मिशन बस्तर!.. अब 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इतना था लाल लड़ाकों पर इनाम

Naxal Affected Districts in India 2025: इन जिलों से हो गया नक्सलियों का खात्मा / Image Source: File

Modified Date: March 17, 2025 / 05:41 pm IST
Published Date: March 17, 2025 5:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजापुर में 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण, सरकार की रणनीति से माओवादी संगठन को बड़ा झटका।
  • इनामी नक्सली हुए मुख्यधारा में शामिल, 29 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार।
  • नक्सल मुक्त बस्तर की ओर बढ़ता कदम, आत्मसमर्पण की बढ़ती संख्या से शांति बहाली को बल।

Chhattisgarh Naxalites Surrender in Bijapur: बीजापुर: बस्तर में शांति बहाल करने और नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास लगातार जारी हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। इस अभियान के तहत प्रतिबंधित माओवादी संगठन को लगातार भारी नुकसान हो रहा है।

Read More: ASI Died Under Suspicious Conditions: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला ASI का शव, भाई ने बताई खौफनाक कहानी, पुलिस ने शुरू की जांच 

बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सरकार और सुरक्षा बलों की रणनीति के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और अन्य सुरक्षाबलों के सामने अपने हथियार डाल दिए।

 ⁠

Chhattisgarh Naxalites Surrender in Bijapur: आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 10 पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी बीजापुर समेत कई इलाकों में सक्रिय थे और लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे।

Read Also: Milk Support Price : पशुपालक किसानों को बड़ा तोहफा, दूध के समर्थन मूल्य में इतने रुपए की बढ़ोतरी 

नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी

पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि सरकार की नीतियां और सुरक्षा बलों की कार्रवाई कारगर साबित हो रही हैं। बस्तर अब तेजी से नक्सल मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown