HM Vijay Sharma Bike Ride: बस्तर के जंगलों में बाइक पर घूम रहें गृहमंत्री विजय शर्मा.. कहा, ‘जहाँ रास्ते कठिन हों, वहीं जवानों का जज़्बा मंज़िल बन जाता है’, देखें Video

सफर को पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को बीजापुर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित नम्बी ग्राम में 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप में पहुंचे। जहां उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनके नक्सल अभियानों में प्रदर्शित किये गए अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की।

HM Vijay Sharma Bike Ride: बस्तर के जंगलों में बाइक पर घूम रहें गृहमंत्री विजय शर्मा.. कहा, ‘जहाँ रास्ते कठिन हों, वहीं जवानों का जज़्बा मंज़िल बन जाता है’, देखें Video

HM Vijay Sharma bike ride in Bijapur || Image- Vijay Sharma Twitter

Modified Date: October 25, 2025 / 07:48 am IST
Published Date: October 25, 2025 7:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर के जंगलों में बाइक यात्रा
  • जवानों से की मुलाकात और प्रशंसा
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति का संदेश

HM Vijay Sharma bike ride in Bijapur: बीजापुर: बस्तर का अधिकांश हिस्सा नक्सल आतंक से मुक्त हो चुका है। एक आंकड़े के मुताबिक़ माओवाद अब सिर्फ दक्षिण बस्तर में सिमटकर रहा गया और यहां नक्सल कैडर की संख्या 500 के करीब रह गई है। सरकार का प्रयास है कि, शेष बचे नक्सली भी जल्द सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ जाएँ। प्रदेश और केंद्र की सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है ताकि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ समेत देशभर से वामपंथ उग्रवाद को पूरी तरह ख़त्म करने के अपने संकल्प को पूरा कर सके।

‘एक्स’ पर शेयर किया वीडियो

इस दौरान उनका एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल विजय शर्मा आने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पुलिस के जवान के साथ मोटरसाइकिल पर सफर करते नजर आ रहे है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘जहाँ रास्ते कठिन हों, वहीं जवानों का जज़्बा मंज़िल बन जाता है- बीजापुर का दूरस्थ क्षेत्र नंबी इसका साक्षी है।’ वीडियो के माध्यम से विजय शर्मा ने बताया है कि, बीजापुर जो कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था, आज वह शांति है। कल तक जहां नक्सलियों के गोली की तड़तड़ाहट सुनाई देती थी, आज वहा पुलिस और सुरक्षाबलों के बूटों की धमक सुनाई देती है।

सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे गृहमंत्री

HM Vijay Sharma bike ride in Bijapur: इस सफर को पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को बीजापुर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित नम्बी ग्राम में 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप में पहुंचे। जहां उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनके नक्सल अभियानों में प्रदर्शित किये गए अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने नक्सल मोर्चे पर उनकी वीरता के साथ ग्राम के विकास हेतु संवेदनशीलता पूर्वक किये गए कार्यों एवं क्षेत्र की शांति के लिए ग्रामीणों में विश्वास बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की।

विजय शर्मा ने जवानों के साथ बात कर उनके मनोबल को बढ़ाया तथा अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थायी शांति स्थापना एवं विकास के लिए सुरक्षा बलों के योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने ना केवल नक्सल हिंसा रोकने में उल्लेखनीय कार्य किया है अपितु लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने का भी कार्य कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में स्थाई शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। शासन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में बनी संवेदनशील पुनर्वास नीति से अब भटके युवा मुख्यधारा में लौट रहे हैं जिसमें हमारे सशस्त्र बलों का योगदान भी सराहनीय है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक चौतराम अटामी, जिला पंचायत सदस्य शंकरैया माड़वी जनपद पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा तेलम घासी राम नाग एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामकृष्णन वाय, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ी शिक्षक भर्ती की फाइल, वित्त विभाग ने दी 5000 पदों को भरने की मंजूरी, अब जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown