Naxalites In Bijapur: विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों नें फैलाई दहशत, पर्चे फेंककर दी खुली चेतावनी
Naxalites In Bijapur: विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों नें फैलाई दहशत, पर्चे फेंककर दी खुली चेतावनी, कहा...
Naxalites warned to boycott assembly elections
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें की प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आने हैं। इसी बीच नख्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर खुली चेतावनी दी है।
Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस को बड़ा झटका, कद्दावर नेताओं सहित 700 लोगों ने थामा भाजपा का दामन
नक्सलियों नें नैमेड से कुटरू के बीच पर्चे फेंककर चुनाव बहिष्कार करने कहा है। अपने पर्चे में नक्सलियों नें लिखा है, – झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करों! जनताना सरकारों को बचाओं व मजबूत करों! देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाओं! साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करों! वोट मांगने आने वाली अन्य चुनावी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो!
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



