Bilaspur News: स्पोर्ट्स रिंग में ऑफिसर ने मनाया बर्थ-डे, शराब और नॉनवेज पार्टी की तस्वीरें वायरल, खिलाड़ियों ने लिया ऑब्जेक्शन

Bilaspur News: इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था। जहां सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी।

Bilaspur News: स्पोर्ट्स रिंग में ऑफिसर ने मनाया बर्थ-डे, शराब और नॉनवेज पार्टी की तस्वीरें वायरल, खिलाड़ियों ने लिया ऑब्जेक्शन
Modified Date: October 23, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: October 23, 2025 6:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की तस्वीर वायरल
  • बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने किया बर्थ-डे सेलिब्रेट
  • स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया

बिलासपुर: Bilaspur News, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बर्थ-डे सेलिब्रेट करते हुए शराब और चिकन पार्टी की। बर्थडे में पहुंचे अन्य अधिकारियों ने स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया। इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिस पर खिलाड़ियों ने ऑब्जेक्शन लिया है। मामला तूल पकड़ता देख रेलवे अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Bilaspur News, दरअसल, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था। जहां सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी।

 ⁠

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

इस दौरान उन्होंने कुछ भी क्लिक कराई, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं। पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट रख दिया। इसके ऊपर शराब से भरी गिलास, बीयर की बोतल और चखना रखा गया और घंटों तक पार्टी की गई।

बॉक्सिंग रिंग में चल रही पार्टी में अलग-अलग खेलों के साथ बॉक्सिंग कोच नागू भी पहुंचे थे। इसके अलावा गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर और अन्य खेल विभाग के लोग पार्टी में शामिल थे।

स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीर

स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीर को लेकर रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए है। यहां शराब पीना वर्जित है। इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।

read more:  Panna Crime News: 5 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार, प्रेमी संग भागी महिला, पति ने साथियों संग पत्नी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत

read more:  Jabalpur Missing Case : लापता युवक का जंगल मे मिला शव। फांसी पर लटका मिला युवक का शव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com