Bilaspur News: स्पोर्ट्स रिंग में ऑफिसर ने मनाया बर्थ-डे, शराब और नॉनवेज पार्टी की तस्वीरें वायरल, खिलाड़ियों ने लिया ऑब्जेक्शन
Bilaspur News: इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था। जहां सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी।
- स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की तस्वीर वायरल
- बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने किया बर्थ-डे सेलिब्रेट
- स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया
बिलासपुर: Bilaspur News, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बर्थ-डे सेलिब्रेट करते हुए शराब और चिकन पार्टी की। बर्थडे में पहुंचे अन्य अधिकारियों ने स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया। इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिस पर खिलाड़ियों ने ऑब्जेक्शन लिया है। मामला तूल पकड़ता देख रेलवे अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
Bilaspur News, दरअसल, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था। जहां सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
इस दौरान उन्होंने कुछ भी क्लिक कराई, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं। पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट रख दिया। इसके ऊपर शराब से भरी गिलास, बीयर की बोतल और चखना रखा गया और घंटों तक पार्टी की गई।

बॉक्सिंग रिंग में चल रही पार्टी में अलग-अलग खेलों के साथ बॉक्सिंग कोच नागू भी पहुंचे थे। इसके अलावा गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर और अन्य खेल विभाग के लोग पार्टी में शामिल थे।

स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीर
स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीर को लेकर रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए है। यहां शराब पीना वर्जित है। इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।
read more: Jabalpur Missing Case : लापता युवक का जंगल मे मिला शव। फांसी पर लटका मिला युवक का शव

Facebook



