CG News: बेरीकेट्स तोड़कर भागी तेज रफ्तार कार, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन विदेशी नागरिकों को दबोचा

police arrested three foreign nationals in ratanpur CG: कोनी पुलिस ने गाड़ी को घेरा बंदी कर रुकवाया । गाड़ी में सवार लोगों को थाना लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई । गाड़ी में सवार लोग शराब की नशे में थे । कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो मूलतः अफगानिस्तान व उज़्बेकिस्तान के रहने वाले हैं ।

CG News: बेरीकेट्स तोड़कर भागी तेज रफ्तार कार, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन विदेशी नागरिकों को दबोचा
Modified Date: November 17, 2024 / 05:28 pm IST
Published Date: November 17, 2024 5:27 pm IST

बिलासपुर। police arrested three foreign nationals in ratanpur CG रतनपुर पुलिस ने तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। ये लोग रात में पुलिस बेरीकेट्स को तोड़कर भाग रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हे दबोचा है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर पुलिस को उच्च अधिकारियों से जानकारी मिली थी कि एक गाड़ी तेज गति में आ रही है जो संदिग्ध हालत में है। जिसे रोकने के लिए रतनपुर पुलिस ने शनिचरी बाजार के पास बेरीकेट्स लगाकर रखी हुई थी । देर रात तकरीबन 2:00 बजे के आसपास गाड़ी बहुत स्पीड में आई जिसे रतनपुर पुलिस ने रोकना चाहा मगर वह गाड़ी बेरीकेट्स को तोड़ते हुए आगे की और बढ़ गई ।

read more:  Manipur Violence Update : मणिपुर में चरम पर पहुंची हिंसा, भीड़ ने सीएम और विधायकों के घरों पर किया हमला, सरकार को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम 

 ⁠

वहीं आनन फानन में कोनी पुलिस को इस बात की सूचना दी गई । कोनी पुलिस ने गाड़ी को घेरा बंदी कर रुकवाया । गाड़ी में सवार लोगों को थाना लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई । गाड़ी में सवार लोग शराब की नशे में थे । कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वो मूलतः अफगानिस्तान व उज़्बेकिस्तान के रहने वाले हैं ।

read more: बिलासपुर सिम्स हॉस्टल में इस हाल में मिला MBBS छात्रा का शव, रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी 

संदिग्ध लोगों ने बताया कि वो ड्राई फ्रूट का काम करते हैं। इसी सिलसिले में वो इस तरफ आए थे । उनकी गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी में कुछ नहीं मिला । रतनपुर पुलिस ने उनके खिलाफ में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

read more: Ayatollah Ali Khamenei Latest News: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई की हालत नाजुक? गुप्त रूप से अपने बेटे मुजतबा खामेनेई को बनाया उत्तराधिकार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com