Bilaspur Chain Snatching: कुरियर बॉय बनकर आया लुटेरा! महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद
महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट...Bilaspur Chain Snatching: Robber came disguised as a courier boy! Chain snatched from
Bilaspur Chain Snatching | Image Source | IBC24
- बिलासपुर के महावीर नगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग,
- स्कूटी सवार युवक ने दिया वारदात को अंजाम महावीर नगर की घटना,
- आरोपी कुरियर बॉय बनकर पहुंचा, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात,
बिलासपुर: Bilaspur Chain Snatching: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। स्कूटी सवार एक युवक ने खुद को कुरियर बॉय बताकर पहले बुजुर्ग महिला से संपर्क किया और फिर मौका पाकर उनकी सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है।
Read More : SRH Vs LSG Highlights: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुआ लखनऊ, SRH ने 6 विकेट से मात देकर छीना टिकट
Bilaspur Chain Snatching: जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक स्कूटी सवार युवक महावीर नगर स्थित एक घर के सामने रुका और वहां रहने वाली बुजुर्ग महिला से कुरियर डिलीवरी के बहाने बात करने लगा। जैसे ही महिला बाहर आई युवक ने झटपट उनके गले से सोने की चेन छीन ली और तेजी से स्कूटी में सवार होकर भाग निकला।
Bilaspur Chain Snatching: घटना के तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों और संभावित रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Facebook



