Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के DSP की शादी पर बवाल! इस बात पर समाज हुआ नाराज, किया परिवार को बहिष्कृत

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के DSP की शादी पर बवाल! इस बात पर समाज हुआ नाराज, किया परिवार को बहिष्कृत DSP married a girl from another caste

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के DSP की शादी पर बवाल! इस बात पर समाज हुआ नाराज, किया परिवार को बहिष्कृत

Bilaspur News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 29, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: July 29, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंतरजातीय विवाह पर भड़का समाज,
  • DSP के परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार,
  • FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,

बिलासपुर: Bilaspur News:  छत्तीसगढ़ की न्ययाधानी बिलासपुर में DSP के परिवार के सामाजिक बहिष्कार का गंभीर मामला सामने आया है। समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक कर DSP के परिवार का बहिष्कार कर दिया गया है। बताया जा रहा है DSP के अंतरजातीय विवाह करने के कारण उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया है। DSP की शिकायत पर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित

Bilaspur News:  दरअसल मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना मानिकपुर गांव का है। जहां DSP मैख़लेंद्र प्रताप सिंह का परिवार, भाई बहन रहते हैं। DSP वर्तमान में कांकेर में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है, कुछ महीने पहले DSP ने दूसरे समाज की युवती से शादी की है। इससे समाज नाराज है। बीते दिनों इस विषय को लेकर सामाज ने गांव में सामाजिक बैठक बुलाई थी। बैठक में समाज के लोगों ने गांव में रहने वाले DSP के भाई बहन व परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया और उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

 ⁠

Read More : बैंक लॉकर में मेंटेनेंस के बहाने रखा गया था सोना, 40 तोला जेवर रहस्यमय तरीके से गायब, बैंक प्रबंधन पर FIR दर्ज

Bilaspur News:  आरोप है कि समाज के लोग उन्हें प्रताड़ित भी कर रहे हैं। उनके परिजन को रिश्तेदारों के यहां व गांव में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने नहीं दिया जा रहा है। समाज के लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर भाई बहन ने इसकी सूचना DSP को दी। जिसके बाद DSP ने मामले की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र व अन्य के खिलाफ धारा 7,2,296,3,5,351,2 BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।