Indore News: निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित

Indore News: निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 02:22 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी के नाम पर रची गई साजिश,
  • पहचान और धर्म छुपाकर युवक को बनाया शिकार,
  • परशुराम सेना संग थाने पहुंचा पीड़ित,

इंदौर: Indore News: इंदौर में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह मज़दूरी का काम करता है। फरवरी 2024 में युवक की शादी के लिए मुकेश नामक व्यक्ति ने एक महिला का प्रस्ताव दिया और शादी कराने के नाम पर युवक से 20 हज़ार रुपये ले लिए।

Read More: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

Indore News: लेकिन जिस दिन शादी होनी थी उसी दिन मुकेश ने बताया कि युवती का इंदौर आते समय एक्सीडेंट हो गया है और अब वह शादी नहीं कर पाएगी। युवक के घर में शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी इसलिए नरेंद्र नामक युवक से परिजनों ने दूसरी लड़की के बारे में जानकारी ली। तब नरेंद्र ने बताया कि एक युवती है जिसका नाम निकिता है और वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से है। इसके बदले नरेंद्र और उसके साथियों ने युवक के परिवार से 3 लाख रुपये ले लिए।

Read More: नाग पंचमी पर साल में एक बार खुला नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे तक होंगे दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Indore News: इसके बाद युवक और निकिता की शादी हो गई। शादी के कुछ दिनों बाद निकिता कई बार मुस्लिम भगवान का ज़िक्र करने लगी जिससे युवक और उसके परिवार को संदेह हुआ। जब परिवार ने जांच की तो पता चला कि युवती का असली नाम नाज़िया है और वह पहले से शादीशुदा है। इस सच्चाई का पता चलते ही नाज़िया घर से बिना बताए गायब हो गई। इसके बाद युवक और उसके परिजनों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़ित युवक परशुराम सेना के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचा और वहाँ ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

"शादी के नाम पर धोखाधड़ी" होने पर सबसे पहले क्या करें?

सबसे पहले नज़दीकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करें और यदि मामला गंभीर हो तो FIR दर्ज कराएं।

"शादी के नाम पर धोखाधड़ी" में पैसे की वापसी कैसे संभव है?

यदि कोर्ट में मामला दर्ज होता है और अपराध सिद्ध होता है तो धोखेबाज से वसूली कर पीड़ित को मुआवज़ा दिलाया जा सकता है।

क्या "शादी के नाम पर धोखाधड़ी" एक कानूनी अपराध है?

हाँ, यह भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), और 417 के अंतर्गत एक गंभीर अपराध है।

"शादी के नाम पर धोखाधड़ी" से बचने के लिए क्या सावधानी रखें?

किसी से शादी करने से पहले व्यक्ति की पहचान, पृष्ठभूमि और वैवाहिक स्थिति की सत्यता की जांच करें, खासकर जब मध्यस्थ के माध्यम से शादी तय हो रही हो।

क्या "शादी के नाम पर धोखाधड़ी" में बिचौलिए पर भी कार्रवाई हो सकती है?

हाँ, यदि बिचौलिए की भूमिका साबित होती है तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।