Bilaspur News: मौसम के बदलते ही तेजी से पैर पसारने लगा डायरिया, चपेट में आए 50 से ज्यादा लोग, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
Bilaspur News: मौसम के बदलते ही तेजी से पैर पसारने लगा डायरिया, चपेट में आए 50 से ज्यादा लोग, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
Bilaspur News
बिलासपुर। Bilaspur News: मौसम के बदलते ही मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जिससे बच्चेे बूढ़े सभी प्रभावित होते हैं। वहीं इस बीच बारिश का मौसम शुरू होते ही डायरिया का खतरा बढ़ गया है। बिलासपुर में बदलते मौसम के साथ बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। रतनपुर में 50 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं। सभी को उल्टी दस्त की शिकायत है। 15 मरीजों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 3 गंभीर मरीजों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, रतनपुर के महामायापारा में दो दिन पहले कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई, जिसके बाद इनकी संख्या बढ़ने लगी और 50 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं। इधर एक साथ बड़ी संख्या में डायरिया मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाकर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया गया है। निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों के भी बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
Bilaspur News: प्रारंभिक तौर पर दूषित पानी के कारण डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। लिहाजा घरों में क्लोरिन की दवा का वितरण और मरीजों को एंटी डायरियल और अन्य दवा देकर आराम करने की सलाह दी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र से पानी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Facebook



