बिलासपुर : bulldozer on 40 illegal shops and houses : न्यायधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम एक्शन मोड में आ गया में है। अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज 40 अवैध दुकानों और मकानों में बुलडोजर चलाया। नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी कब्जा खाली नहीं कर रहे थे। इसलिए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज ये कार्रवाई की।
bulldozer on 40 illegal shops and houses : दरअसल, अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने निगम ने अभियान शुरू किया है। इसमें शहर में जहां-जहां भी अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम का अतिक्रमण दस्ता आज कार्रवाई करने सरकंडा क्षेत्र पहुंचा। जहां चांटीडीह व रिकांडों बस्ती में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने 37 अवैध दुकानों और 3 मकानों पर पर बुलडोजर चलाया।
bulldozer on 40 illegal shops and houses : हालंकि इस दौरान निगम के अतिक्रमण दस्ते को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, शहर में तेजी से बढ़ रहा अतिक्रमण निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में इस पर प्रभावी कार्रवाई व रोक लगाने निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
CG BJP 2nd List: इस दिन जारी होगी भाजपा की…
4 hours ago