Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में 1.09 करोड़ की ठगी, रिटायर्ड कर्मचारी को CBI का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, फिर तीन महीने तक…

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में 1.09 करोड़ की ठगी, रिटायर्ड कर्मचारी को CBI का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, फिर तीन महीने तक...

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में 1.09 करोड़ की ठगी, रिटायर्ड कर्मचारी को CBI का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, फिर तीन महीने तक…

Bilaspur News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 29, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: August 29, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डिजिटल अरेस्ट का सनसनीखेज मामला,
  • रिटायर्ड कर्मचारी से 1.09 करोड़ की ठगी,
  • CBI अधिकारी बनकर 1.09 करोड़ की ठगी,

बिलासपुर: Bilaspur News:  बिलासपुर में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। रिटायर्ड SECL कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 1 करोड़ 9 लाख रुपए की ठगी की है। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर तीन महीने तक रिटायर्ड कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट में रखा। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित का बेटा घर लौटा और पिता ने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद बुजुर्ग ने सरकंडा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : ‘पता नहीं कहां के आंकड़े ले आए, खुद की उतरी नहीं होगी रात की’, जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का तीखा जवाब

Bilaspur News:  दरअसल, मोपका पाटलीपुत्र कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम दुबे SECL के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। बीते जनवरी को ठगों ने उन्हें अज्ञात नंबर से फोन किया। बातचीत के दौरान ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि, नौकरी के दौरान उन्होंने गड़बड़ी की थी। वीडियो कॉल पर पूछताछ के बाद जालसाजों ने उन्हें जांच से बचाने के नाम पर लगातार रुपये जमा करने का दबाव बनाया। इस दौरान पीड़ित ने जनवरी से मार्च के बीच अलग-अलग खातों में करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित बुजुर्ग को ठगों ने उन्हें धमकी भी दी थी कि, किसी को इस मामले की जानकारी न दें। बेटे के विदेश में रहने की वजह से उन्होंने किसी से मदद भी नहीं मांगी। कुछ महीने बाद जब पीड़ित का बेटा घर लौटा तो पूरा मामला सामने आया।

 ⁠

Read More : “मुस्लिम बनो, वरना…”, दलित युवती ने सुनाई दो दिन की खौफनाक कहानी, दुष्कर्म के बाद चकमा देकर भागी

Bilaspur News:  पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बिलासपुर में यह डिजिटल अरेस्ट और ठगी का कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है जिसमें लोग अपनी जमा पूंजी को ऐसे फर्जी फोन कॉल के झांसे में आकर गवा चुके हैं। देखना होगा शिकायत के बाद अब पुलिस इन आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।