Bilaspur News : पुलिस चौकी के अंदर ही शुरू हो गए दो पुलिसकर्मी ,रिपोर्ट दर्ज कराने गए युवक के कैमरे में कैद हुई करतूत, SSP ने उठाया कड़ा कदम!
बिलासपुर की मोपका पुलिस चौकी में ड्यूटी के दौरान दो आरक्षक शराब पीते हुए युवक के कैमरे में कैद हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bilaspur News
- मोपका पुलिस चौकी में दो आरक्षक शराब पीते हुए कैमरे में कैद।
- युवक को धमकी और फोन छीनने की कोशिश भी की गई।
- वीडियो वायरल होते ही SSP ने दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया।
Bilaspur News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान दो आरक्षक पुलिस चौकी में शराबखोरी यानी शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए। इस दौरान एक युवक ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही SSP ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया।
पुलिस चौकी में पी रहे थे शराब
Bilaspur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका पुलिस चौकी का है। बुधवार की रात एक युवक रिपोर्ट कराने पुलिस चौकी गया, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। जब युवक चौकी के अंदर बने कमरे में गया, तो देखा कि दोनों आरक्षक आराम से बैठकर शराब पी रहे थे। यह हरकत देखकर युवक ने उनका वीडियो बना लिया।
जान से मारने की दी धमकी
Bilaspur News युवक को कमरे में अचानक देख दोनों आरक्षक बौखला गए। उन्होंने युवक के साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। दोनों पुलिसकर्मियों ने युवक का फोन छीनने की कोशिश भी की। युवक किसी तरह पुलिस चौकी से बाहर निकला और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद SSP रजनीश सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया।

Facebook



