Bilaspur Railway constable sacked: बिलासपुर में चार रेलवे आरक्षक नौकरी से बर्खास्त.. इन पर था गांजा पैडलरों को पकड़ने का जिम्मा.. मोटी कमाई देख खुद करने लगे थे तस्करी
Bilaspur Railway constable sacked शुरुआती पूछताछ में पता चला कि, ट्रेनों में गांजा तस्करी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की तर्ज पर जीआरपी में एंटी क्राइम टीम गठित की गई थी।
Bilaspur Railway constable sacked
Bilaspur Railway constable sacked : बिलासपुर। पिछले दिनों रायपुर एटीएस और रेंज सायबर पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस के चार आरक्षकों को गिरफ्तार किया था। सभी पर गांजा तस्करों की मदद करने के साथ तस्करी के इस गोरखधंधे में शामिल होने के आरोप थे।
Bilaspur Railway constable sacked: वही इनकी गिरफ्तार के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी रेलवे ने यह बड़ी कार्रवाई की है। जिन आरक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया गया है उनमें आरक्षक सौरभ नागवंशी, आरक्षक मन्नू प्रजापति, आरक्षक संतोष राठौर और आरक्षक लक्ष्मण गाईन शामिल है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Bilaspur Railway constable sacked: दरअसल इनकी धरपकड़ के बाद शुरुआती पूछताछ में पता चला कि, ट्रेनों में गांजा तस्करी रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की तर्ज पर जीआरपी में एंटी क्राइम टीम गठित की गई थी। इसमें जीआरपी के चार आरक्षक लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी और मन्नू प्रजापति की गांजा तस्करों से संलिप्तता की शिकायत छत्तीसगढ़ के खुफिया विभाग को मिली थी। गोपनीय जांच के बाद चारों सिपाहियों की संलिप्ता पाए जाने पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने मामले की डायरी एसपी रजनेश सिंह को सौंपते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पूर्व में चारों आरक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, जिसमें गांजा तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत चारों आरक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

Facebook



