Bilaspur News : मोर जमीन मोर आवास को लेकर भाजपा का हल्ला बोल! प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, तहसील कार्यालय का किया घेराव

BJP's performance in Bilaspur Chhattisgarh : मोर जमीन मोर आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज बेलतरा में हल्ला बोला।

Bilaspur News : मोर जमीन मोर आवास को लेकर भाजपा का हल्ला बोल! प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, तहसील कार्यालय का किया घेराव

Suchandra Dasgupta

Modified Date: February 23, 2023 / 08:26 pm IST
Published Date: February 23, 2023 8:25 pm IST

BJP’s performance in Bilaspur Chhattisgarh : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में साल विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपने स्तर पर तैयारियों पर जोर दिया है। वहीं के बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और विधायक रजनीश सिंह के नेतृत्व में सभा और रैली कर भाजपाइयों ने बेलतरा तहसील का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी भाजपाइयों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को जमकर कोसा।

read more : Mandla News : कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाती रवीना टंडन, वन्य जीवों को लेकर कही ये बात 

BJP’s performance in Bilaspur Chhattisgarh : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के राज में गरीबों को उनका आवास तक नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार से गरीबों के आवास के लिए राशि जारी होने के बाद भी राज्य सरकार मैचिंग ग्रांट जारी नहीं कर रही है। जिससे गरीबों को उनका आवास नहीं मिल पा रहा है। तमाम घोषणाओं के साथ सरकार गरीबों को आवास देने में भी फेल साबित हुई है। घोषणा पत्र में गरीबों को आवास देने का वायदा कर सरकार ने गरीबों से वादाखिलाफी किया है।

 ⁠

read more : CG News: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर बिहार ले गया दूसरे समुदाय का युवक, बड़ा कांड करने से पहले ही पुलिस ने दबोचा 

BJP’s performance in Bilaspur Chhattisgarh : आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, एक तरफ सरकार कहती है गरीबों के आवास के लिए पैसे नहीं है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली भेजा जा रहा है, कांग्रेस के अधिवेशन के नाम पर करोड़ों करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। गरीबों के आवास का पैसा सरकार फिजूलखर्ची में लूटा रही है। प्रदेश के करीब 14 लाख परिवारों को सरकार के नीतियों के कारण आवास से महरूम होना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 3 महीने के भीतर सरकार गरीबों के आवास के लिए पैसे जारी करे, नहीं तो आगामी चुनाव में जनता सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years