संविदाकर्मचारियों ने विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय का किया घेराव, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
संविदाकर्मचारियों ने विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय का किया घेराव, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन! CG Samvida Karmachari Strike
sabhi samvida karmchari honge niyamit?
बिलासपुर: CG Samvida Karmachari Strike छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने बीते दिनों संविदा कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रही है और संविदाकर्मचारी आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में आज बिलासपुर में संविदा कर्मचारियों ने विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय का घेरव किया।
CG Samvida Karmachari Strike बता दें कि संविदाकर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। अपनी मांगों को लेकर अनियमित कर्मचारी अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर मांग पूरी करने की डिमांड कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सरकारी विभागों को 25 जुलाई को एक पत्र जारी किया है। इसमें नए सिरे से संविदा और दैनिक वेतन भोगी, अनियमित दैनिक श्रमिकों की जानकारी मांगी गई है।

Facebook



