Chhattisgarh Board Exam Update

CG NEWS : प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण, इस जिले में बनाए गए 131 परीक्षा केंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

Chhattisgarh Board Exam Update : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

Edited By :   Modified Date:  February 25, 2023 / 05:59 PM IST, Published Date : February 25, 2023/5:59 pm IST

Chhattisgarh Board Exam Update : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के साथ बिलासपुर में प्रश्नपत्र और परीक्षा सामाग्रियों का वितरण शुरू हो गया है। ग्रामीण और शहरी परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा सामाग्री वितरित किए जा रहे हैं। कोविड के बाद पहली बार तय केंद्रों में परीक्षाएं संचालित होंगी।

read more : शोभायात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को दी फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल 

Chhattisgarh Board Exam Update : दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। कोविड के बाद पहली बार परीक्षा केंद्रों में इसबार परीक्षा का संचालन होगा। लिहाजा इसे लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 74 ग्रामीण और 57 शहरी परीक्षा केंद्र हैं। जिले के 47 हजार परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे।

read more : यूपी वॉरियर्स की उप कप्तान बनी दीप्ति शर्मा, फ्रेंचाइजी ने खरीदा था 2.6 करोड़ रुपए में 

Chhattisgarh Board Exam Update : परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र और परीक्षा सामाग्रियों का वितरण किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों के संबंधित थाने में भेजा जा रहा है। केंद्राध्यक्षों को परीक्षा केंद्रों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नकलचियों पर नकेल कसने अलग- अलग 6 उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है।

read more : Balaghat News: दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गया था शख्स, मौके का फायदा उठाकर रिश्ते के भाई ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम 

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका और गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन हो ये सुनिश्चित किया गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें