Fire in Bilaspur Market: न्यायधानी बिलासपुर में आग का तांडव.. भीड़भाड़ वाले शनिचरी मार्केट में 18 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
इस आगजनी से व्यापारियों को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई यह राहत की बात है।
Fire in Bilaspur Shanichari Market | Image-IBC24 News file
- बिलासपुर शनिचरी बाजार में भीषण आग, करीब 18 दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हुईं।
- शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कॉस्मेटिक, चप्पल-जूते, ज्वेलरी की दुकानों को निगला।
- दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जनहानि नहीं हुई।
Fire in Bilaspur Shanichari Market: बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार को आग का ताण्डव देखने को मिला। यहां शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार शनिचरी मार्केट में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है।
इस आगजनी से मार्केट में मौजूद करीब 18 दुकाने पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई। आग की जद में आने वाली दुकानें कॉस्मेटिक, जूता-चप्पल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की थी। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने तेजी से दूसरी दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। दुकानदारों ने इस दौरान आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन, नाकाम रहें। सूचना के बाद मौके पर पहुंची संयुक्त दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Fire in Bilaspur Shanichari Market: इस आगजनी से व्यापारियों को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई यह राहत की बात है।
बिलासपुर में शनिचरी बाजार में लगी भीषण आग, आगे देखिए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें #Raipur #Bilaspur #CGNews #Chhattisgarh https://t.co/BiELt7m3Io
— IBC24 News (@IBC24News) June 4, 2025

Facebook



