Govt Employees Salary Stopped: सात विकासखंड के 14 ग्राम सचिवों पर बड़ी कार्रवाई.. रोका गया वेतन, इस योजना में लापरवाही के गंभीर आरोप

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल के इस सख्ती के बाद सरकारी महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 07:29 AM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 07:29 AM IST

Govt Employees Salary Stopped in Ambikapur || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर 14 ग्राम सचिवों का वेतन किया गया स्थगित।
  • अंबिकापुर में सात विकासखंडों के ग्राम सचिवों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की।
  • सीएम के निर्देश के बाद अधिकारियों पर योजना क्रियान्वयन में सख्त रवैया अपनाया गया।

Govt Employees Salary Stopped in Ambikapur: अम्बिकापुर: केंद्र और राजय सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर नजर आ रही है। यही वजह है कि, योजना से जुड़ी किसी भी शिकायत पर सरकार पूरी गंभीरता से करवाई कर रहे है, शिकायतकर्ताओं के समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। खुद सीएम विष्णुदेव साय ने भी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि पीएम आवास योजना को प्रदेश में शाट-प्रतिशत लागू किया जाये। इसके अनुपालन में किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More: Modi Cabinet Meeting Today: आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, पीएम मोदी पेश करेंगे सरकार का एजेंडा 

Govt Employees Salary Stopped in Ambikapur: हालांकि अंबिकापुर जिले में योजना के क्रियान्वयन में सुस्ती दिखाना ग्राम सचिवों को महंगा पड़ गया। जिला पंचायत प्रशासन ने सात विकासखंडो के 14 ग्राम सचिव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सभी को नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल के इस सख्ती के बाद सरकारी महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

1. प्रश्न: अंबिकापुर में किन कारणों से ग्राम सचिवों का वेतन रोका गया है?

उत्तर: प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही और सुस्ती बरतने के कारण 14 ग्राम सचिवों का वेतन रोका गया है।

2. प्रश्न: वेतन रोकने की कार्रवाई किसने की है?

उत्तर: यह कार्रवाई जिला पंचायत अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय अग्रवाल के निर्देश पर की गई है।

3. प्रश्न: यह कार्रवाई किन-किन क्षेत्रों के ग्राम सचिवों पर की गई है?

उत्तर: यह कार्रवाई सात विकासखंडों के 14 ग्राम सचिवों पर की गई है, जिन्हें नोटिस जारी कर वेतन रोक दिया गया है।