‘सूपा बोले तो बोले, अब चलनी भी बोल रही…’, नेता प्रतिपक्ष ने PCC चीफ पर साधा निशाना

Markam has accepted that there is corruption in this government नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने PCC चीफ मरकाम पर निशाना साधा है।

‘सूपा बोले तो बोले, अब चलनी भी बोल रही…’, नेता प्रतिपक्ष ने PCC चीफ पर साधा निशाना

Markam has accepted that there is corruption in this government

Modified Date: June 13, 2023 / 12:59 pm IST
Published Date: June 13, 2023 12:37 pm IST

Markam has accepted that there is corruption : बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने PCC चीफ मरकाम पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे PCC के अध्यक्ष जरूर है लेकिन उपेक्षित हैं। मरकाम ने कोंडागांव में DMF के करोड़ों के घोटाले का मुद्दा विस में उठाया। उन्होंने स्वीकार किया है कि सरकार में भ्रष्टाचार, सदन में सरकार के मंत्री को घेरने का प्रयास किया गया है।

Read more: ‘तब रमन सिंह ने बंद कराया था पूरे परिवार का अकाउंट’, Jack Dorsey के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को लिया आड़े हाथों 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में बड़ा विस्फोट भी हो सकता है। कांग्रेस में बड़ा विभाजन भी हो सकता है। उन्होंने मानसून सत्र पर भी कहा कि विधानसभा का संभावित मानसून सत्र 10 दिन का होना चाहिए। संभावित है इस विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। CM और विधानसभा अध्यक्ष सत्र की अवधि कम से कम 10 दिन करें।

 ⁠

Read more: सतपुड़ा भवन अग्निकांड: कैसे लगी आग? काबू पाने उठाए गए कदम और आग के साथ उठती सियासत की लपटें.. जाने पूरा घटनाक्रम

Markam has accepted that there is corruption : नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सूपा बोले तो बोले, अब चलनी भी बोल रही है। ईश्वर से प्रार्थना है मोहन मरकाम को सद्बुद्धि दे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जरूर है लेकिन उपेक्षित हैं। उन्होंने ही कोंडागांव में DMF में करोड़ों के घोटाले का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। उन्होंने सदन में सरकार के मंत्री को घेरने का प्रयास किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में