Online Fraud In Bilaspur: करोड़ों के फेर में गंवाएं लाखों.. रेलकर्मी के बेटे से हुई 14.56 लाख की ठगी, ऐसे दिया झांसा कि रह जायेंगे दंग..

Online Fraud Complaint Number करोड़ों के फेर में गंवाएं लाखों.. रेलकर्मी के बेटे से हुई 14.56 लाख की ठगी, ऐसे दिया झांसा कि रह जायेंगे दंग

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 06:52 PM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 06:52 PM IST

बिलासपुर: ऑनलाइन तरीके से ठगी के मामलों में कमी होती नजर नहीं आ रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया लगातार फ्रॉड को रोकने जनजागरूकता अभियान चला रही है। सोशल मीडिया पर ठगों के झांसे में नहीं आने और पूरी पुष्टि के बाद पैसे निवेश करने की अपील भी कर रही है लेकिन ठग हर बार अपंने मंसूबे में कामयाब होकर लोगों को अपने जाल में फंस रहे है। ताजा मामला न्यायधानी बिलासपुर का है, जहाँ इस बार ठगों ने एक रेलकर्मी के बेटे को अपना शिकार बनाया है। ठगों के जाल में फंसकर पीड़ित ने करीब 14.56 लाख रूपये गंवा दिए। पूरे ममले की शिकायत पुलिस से की गई है।

MP Assembly Elections 2023 : BJP को लगा 440 वोल्ट का झटका…! चुनाव से पहले एक साथ 35 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, विधायक ने दिलाई सदस्यता..

जानकारी के मुताबिक़ ठगो ने रेलकर्मी के बेटे को ऑनलाइन प्लेटफार्म से मोटी रकम कमाई करने का झांसा दिया था। इसके बाद पीड़ित ने ठगों पर यकीन करते हुए करीब 14.56 लाख रूपये गंवा दिए।

ऑनलाइन फ्रॉड क्या है?

ऑनलाइन के दौर में आज सभी तरह के कार्यो के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। मौजूदा वक़्त में बैंकिंग कामकाज में डिजिटल लेनदेन की परिपाटी भी बढ़ी हैं। किसी भी तरह की खरीदी, बिक्री भुगतान आदि के लिए मोबाइल इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे भुगतान के लिए प्रायः कई एप्प भी हैं जिनमे पेटीएम, फोन पे आदि प्रमुख हैं। यह सभी एप्प एक ख़ास गोपनीय पिन नंबर से संचालित होते हैं। अमूमन लापरवाही अथवा चूक की वजह से यह गोपनीय नंबर हम साझा कर बैठते हैं जिससे ठग इनका इस्तेमाल कर आसानी से खातों से पैसे की हेराफेरी को अंजाम देते हैं।

ऑनलाइन ठगी होने पर क्या करें?

  • अगर आप साइबर फ्रॉड द्वारा ठगी का शिकार हो जाते हैं तो आप सतर्कता अपना कर अपने पैसे वापिस पा सकते हैं। इसके लिए आपको ठगी के तुंरत बाद साइबर सेल में इसकी शिकायत करनी होगी। (Online fraud with teacher in Bilaspur) अगर आप पुलिस साइबर सेल को समय पर सूचित कर देते हैं तो पुलिस आपकी रकम वापस करा सकती है।
  • ठगी का शिकार होने के तत्काल बाद पीड़ित द्वारा साइबर सेल या पुलिस को शिकायत करने पर उनके पैसे वापस मिलने की काफी संभावना रहती है।
  • अगर राशि ठगों के वॉलेट या बैंक खाते में रहता है , तो उसे वापस कराने का पुलिस हर संभव प्रयास करती है । अब तक बहुत लोगों की राशि वापस की जा चुकी है।
  • साइबर ठगी का शिकार होते ही 24 घंटे के भीतर साइबर सेल में शिकायत कीजिए और संबंधित थाने में एफआईआर करवाएं।
  • अपने बैंक खाता , एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराएं।
  • ठगी होने के तत्काल बाद आरबीआई की वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत करिये।
  • ठगी होने के बाद सायबर सेल की मदद से ठगों के वॉलेट या बैंक खाता को ब्लॉक कराएं।

यहाँ करें शिकायत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर है -155260। अगर आप ऐसे किसी हादसे या अपराध के शिकार होते हैं तो इस नंबर तुरंत कॉल करें। आप धोखाधड़ी की शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैंक संस्थान के आपात नंबर, मेल एड्रेस, साइबर सेल में भी शिकायत की जा सकती हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें