Bilaspur news: गांव को नगर पंचायत बनाने का विरोध, भूपेश सरकार की घोषणा के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

bilaspur news: बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण घोषणा के खिलाफ आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए क्षेत्र को नगर पंचायत न बनाने की मांग की।

Bilaspur news:  गांव को नगर पंचायत बनाने का विरोध, भूपेश सरकार की घोषणा के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
Modified Date: July 1, 2024 / 06:47 pm IST
Published Date: July 1, 2024 6:43 pm IST

बिलासपुर। Bilaspur news:  बिलासपुर में सत्ता परिवर्तन के साथ पूर्ववर्ती सरकार के घोषणा और निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के गनियारी गांव के ग्रामीण ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने के घोषणा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है। इसी कड़ी में बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण घोषणा के खिलाफ आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए क्षेत्र को नगर पंचायत न बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि, पूर्ववर्ती सरकार ने वाहवाही लूटने और अपने राजनीतिक फायदे के लिए बिना नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत गनियारी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा किया था। जबकि, इसके लिए न तो मुनादी कराई गई और ना ही कोई जनसुनवाई की गई। ग्रामीणों ने बताया कि, गनियारी की बड़ी आबादी गरीब वर्ग से है। जहां लोग खेती किसानी और रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। नगर पंचायत बनाने से गरीबों पर अलग- अलग टैक्स का भार आएगा। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार से मिलने वाली योजनाओं से भी वे उपेक्षित हो जाएंगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम मांगपत्र सौंपते हुए गनियारी को नगर पंचायत न बनाने और ग्राम पंचायत का ही दर्जा रहने देने की मांग की है।

25 सितम्बर 2023 को प्रकाशित हुई थी अधिसूचना

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गनियारी एवं मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मस्तूरी को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग महानदी भवन रायपुर द्वारा इस आशय की अधिसूचना का 25 सितम्बर को प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। जिसमें कहा गया था कि इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वे अपनी दावा/आपत्ति 16 अक्टूबर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

 ⁠

गनियारी ग्राम पंचायत के सबंध में दावा/आपत्ति जनपद पंचायत तखतपुर अथवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तखतपुर और मस्तुरी ग्राम पंचायत के संबंध में आपत्ति जनपद पंचायत मस्तुरी अथवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय मस्तुरी में उक्त तिथि तक प्रस्तुत की जा सकती है। गनियारी ग्राम पंचायत की वर्तमान में जनसंख्या 10 हजार 28 और मस्तुरी ग्राम पंचायत की जनसंख्या 5,934 है। नगर पंचायत की सीमाएं वहीं होंगी जो ग्राम पंचायत के रूप में स्वीकृत हैं।

read more: मारुति सुजुकी की जून में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 इकाई पर

read more: व्यवसायी महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का वीडियो पोस्ट करने पर अल्जीरिया में दो पत्रकार गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com