Tiger in Takhatpur Range: तखतपुर के इलाके में अभी भी आजाद घूम रहा है टाइगर.. राम बगीचा के पास आया नजर, वनकर्मी सतर्क
गौरतलब है कि भटक कर सहाहरी इलाके में आये टाइगर ने कल यानी गुरूवार को एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना उस वक़्त सामने आई थी जब किसान अपने खेत जा रहा था।
Tiger is roaming freely in Takhatpur area || Image- Clipart Library
- तखतपुर में टाइगर की दहशत, वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों में डर का माहौल
- भटकता टाइगर: किसान पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- राम बगीचा के पास दिखा टाइगर, वन विभाग लगातार निगरानी में जुटा
Tiger is roaming freely in Takhatpur area: बिलासपुर: जिले के तखतपुर इलाके में अभी भी टाइगर का दहशत ख़तम नहीं हुआ है। वह अब भी आजाद घूम रहा है जिससे इलाके के लोग घरों में दुबके हुए है। टाइगर को टिकरी के राम बगीचा के पास देखा गया। हालांकि टाइगर और आम लोगों की सुरक्षा के लिए वन्य अमला पूरी तरह सतर्क है और टाइगर की निगरानी में जुटा हुआ है। वन दस्ता टाइगर की गतिविधियों की जानकारी जुटा रहा है।
Tiger is roaming freely in Takhatpur area: गौरतलब है कि भटक कर सहाहरी इलाके में आये टाइगर ने कल यानी गुरूवार को एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना उस वक़्त सामने आई थी जब किसान अपने खेत जा रहा था। रास्ते में उसकी मुठभेड़ टाइगर से हो गई थी। गंभीर तौर पर घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Facebook



