Tiger in Takhatpur Range: तखतपुर के इलाके में अभी भी आजाद घूम रहा है टाइगर.. राम बगीचा के पास आया नजर, वनकर्मी सतर्क

गौरतलब है कि भटक कर सहाहरी इलाके में आये टाइगर ने कल यानी गुरूवार को एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना उस वक़्त सामने आई थी जब किसान अपने खेत जा रहा था।

Tiger in Takhatpur Range: तखतपुर के इलाके में अभी भी आजाद घूम रहा है टाइगर.. राम बगीचा के पास आया नजर, वनकर्मी सतर्क

Tiger is roaming freely in Takhatpur area || Image- Clipart Library

Modified Date: March 8, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: March 8, 2025 12:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • तखतपुर में टाइगर की दहशत, वन विभाग सतर्क, ग्रामीणों में डर का माहौल
  • भटकता टाइगर: किसान पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
  • राम बगीचा के पास दिखा टाइगर, वन विभाग लगातार निगरानी में जुटा

Tiger is roaming freely in Takhatpur area: बिलासपुर: जिले के तखतपुर इलाके में अभी भी टाइगर का दहशत ख़तम नहीं हुआ है। वह अब भी आजाद घूम रहा है जिससे इलाके के लोग घरों में दुबके हुए है। टाइगर को टिकरी के राम बगीचा के पास देखा गया। हालांकि टाइगर और आम लोगों की सुरक्षा के लिए वन्य अमला पूरी तरह सतर्क है और टाइगर की निगरानी में जुटा हुआ है। वन दस्ता टाइगर की गतिविधियों की जानकारी जुटा रहा है।

Read More: IFS Jitendra Rawat Suicide: विदेश सेवा के अफसर ने बिल्डिंग के चौथी मंजिल से लगाई छलांग, गिरते ही मौत, पुलिस जुटी सुसाइड की वजह जानने

Tiger is roaming freely in Takhatpur area: गौरतलब है कि भटक कर सहाहरी इलाके में आये टाइगर ने कल यानी गुरूवार को एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना उस वक़्त सामने आई थी जब किसान अपने खेत जा रहा था। रास्ते में उसकी मुठभेड़ टाइगर से हो गई थी। गंभीर तौर पर घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown