IFS Jitendra Rawat Suicide: विदेश सेवा के अफसर ने बिल्डिंग के चौथी मंजिल से लगाई छलांग, गिरते ही मौत, पुलिस जुटी सुसाइड की वजह जानने

दिल्ली के चाणक्यपुरी में अवसादग्रस्त आईएफएस अधिकारी ने इमारत से कूदकर जान दी

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 10:28 PM IST

IFS Jitendra Rawat Suicide Latets News || Image- Devbhoomi News File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में आईएफएस अधिकारी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
  • अवसाद से जूझ रहे थे आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत, सुसाइड नोट नहीं मिला
  • विदेश मंत्रालय के अधिकारी की संदिग्ध मौत, परिवार को दी गई सूचना

IFS Jitendra Rawat Suicide Latets News : नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं जताया गया है।

Read More: Prime Minister Modi’s appeal: भारतीयों में बढ़ रहे ‘मोटापे’ की समस्या से PM मोदी चिंता में.. खाने में 10% कम तेल इस्तेमाल करने की अपील, पढ़ें क्या कहा

भारतीय विदेश सेवा के अफसर जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय में ‘ओवरसीज एंप्लॉयमेंट्स एंड प्रोटेक्टरेट जनरल ऑफ एमिग्रेंट्स’ के निदेशक के रूप में कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार, वह अवसाद से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। उनकी मां विदेश मंत्रालय (एमईए) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत पहली मंजिल पर रहते थे। वह चौथी मंजिल पर गए और वहां से छलांग लगा दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।”

सुबह हुई थी घटना

पुलिस को सुबह 6:20 बजे सोसायटी के सुरक्षा गार्ड से इस घटना की जानकारी मिली। गंभीर रूप से घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र रावत की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

Read Also: Bank Loan Fraud in UP: 13 मुर्दों को SBI ने दिया 70 लाख का लोन, खाते से निकाले गए पैसे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने इस दुखद घटना पर बयान जारी किया है। मंत्रालय ने अधिकारी का नाम उजागर किए बिना कहा, “विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी की 7 मार्च की सुबह नई दिल्ली में मृत्यु हो गई।” मंत्रालय ने आगे कहा, “हम इस कठिन समय में अधिकारी के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं।” विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान किया जाएगा और आगे कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की जाएगी।

 

1. आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत कौन थे?

जितेंद्र रावत भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी थे और विदेश मंत्रालय में ‘ओवरसीज एंप्लॉयमेंट्स एंड प्रोटेक्टरेट जनरल ऑफ एमिग्रेंट्स’ के निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

2. उनकी मृत्यु कैसे हुई?

शुक्रवार सुबह उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

3. क्या आत्महत्या के पीछे कोई कारण सामने आया है?

प्रारंभिक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। सूत्रों के अनुसार, वह अवसाद से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था।

4. क्या पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है?

नहीं, पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

5. विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर क्या कहा है?

विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उनके एक अधिकारी की मृत्यु हुई है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। हालांकि, परिवार की निजता का सम्मान करते हुए अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की गई है।