Bilaspur Accident News: तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूल जा रहे दो मासूमों को कुचला, मौके पर ही भाई-बहन की मौत
तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूल जा रहे दो मासूमों को कुचला, मौके पर ही भाई-बहन की मौत! Bilaspur Accident News! Two Minor Student Dies
बिलासपुर: Bilaspur Accident News छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन हो रहे दर्दनाक हादसों में कई परिवार के चिराग बुझ गए। दर्दनाक हादसे की एक खबर आज सुबह-सुबह बिलासपुर से सामने आ रही है, जिसमें स्कूल जा रहे दो मासूमों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Bilaspur Accident News मिली जानकारी के अनुसार घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार हाईवा ने दो मासूम बच्चों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों मासूमों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्कूल जा रहे थे इसी दौरान हाईवा ने उन्हे कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भाई बहन हैं। वहीं, घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। अक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Facebook



