Mukesh Chandrakar Murder Case: ‘सदैव क्यों होता है कांग्रेस का हाथ?’, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में भाजपा ने कांग्रेस से पूछा ये सवाल
Mukesh Chandrakar Murder Case: 'सदैव क्यों होता है कांग्रेस का हाथ?', पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में भाजपा ने कांग्रेस से पूछा ये सवाल
Mukesh Chandrakar Murder Case | IBC24
रायपुर: Mukesh Chandrakar Murder Case छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के बाद से ही राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता वहां सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और साथ ही वहां की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार का कांग्रेस के नेताओं से संबंध और उसका खुद कांग्रेस पार्टी में होने को लेकर भाजपा कांग्रेस को घेर रही है। इसी बीच एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा सवाल किया है। साथ ही कांग्रेस विधायक के साथ आरोपी सुरेश चंद्रकार की फोटो भी पोस्ट की है।
Mukesh Chandrakar Murder Case भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर सवाल किया कि हर चोर, डकैत और हत्यारों के साथ, सदैव क्यों होता है कांग्रेस का हाथ? पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के बड़े भाई कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी सहित कांग्रेस पार्टी जवाब दे। हत्या के आरोपी के साथ एक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि का यह रिश्ता क्या कहलाता है?
आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को SIT टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद उसकी गिरफ्तारी पुष्टि की है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Facebook



