वंदे भारत ट्रेन को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ी बहस, भाजपा ने किया स्वागत, कांग्रेस बोली- किराया ज्यादा है

इधर आज से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है। एक ओर जहां भाजपा के सभी सांसदों और नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत 22 जगहों पर स्वागत किया है तो वहीं वंदे भारत का किराया ज्यादा होने के कारण कांग्रेस विधायक किसी भी स्टेशन में हरी झंडी दिखाने नहीं पहुंचे।

वंदे भारत ट्रेन को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ी बहस, भाजपा ने किया स्वागत, कांग्रेस बोली- किराया ज्यादा है

vande bharat train in chhattisgarh:

Modified Date: December 11, 2022 / 06:11 pm IST
Published Date: December 11, 2022 6:10 pm IST

vande bharat train in chhattisgarh: रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नागपुर से रवाना किया गया। नागपुर से बिलासपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर आज कई स्टेशनों में स्वागत किया गया। रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर शहरवासियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। ट्रेन के लोको पायलट समेत रेल्वे अधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। महिलाओं ने तिलक आरती कर ट्रेन की पूजा की। इस अवसर पर बीजेपी कांग्रेस के नेताओं के अलावा स्टेशनों पर क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। ट्रेन के पहुंचने पर कांग्रेस तथा बीजेपी के नेताओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ ने भी स्टॉपेज देने की मांग की।

इधर आज से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है। एक ओर जहां भाजपा के सभी सांसदों और नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर समेत 22 जगहों पर स्वागत किया है तो वहीं वंदे भारत का किराया ज्यादा होने के कारण कांग्रेस विधायक किसी भी स्टेशन में हरी झंडी दिखाने नहीं पहुंचे।

read more: ‘निर्भया कोष’ के तहत खरीदे गए वाहनों को शिंदे गुट के सांसदों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया गया

 ⁠

vande bharat train in chhattisgarh: मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभी कांग्रेस विधायकों की ओर से रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। जिसके माध्यम से वंदे भारत का किराया कम करने की मांग की है इसी तरह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायपुर रेलवे आरक्षण केंद्र के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वहीं कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि एक नई ट्रेन का स्वागत होना चाहिए जिसका सभी भाजपा सांसद और नेता स्वागत कर रहे हैं लेकिन रद्द ट्रेनों की जिम्मेदारी भी भाजपा सांसदों को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की वंदे भारत आम आदमी के लिए महंगी ट्रेन है और कब खड़ी हो जाए इसका कोई ठिकाना नहीं है।

read more:  मैनपुरी उपचुनाव : डिंपल की प्रचंड जीत के लिए वोट बटोरने के मामले में जसवंतनगर ने करहल को पछाड़ा

कांग्रेस के इन आरोपों पर सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार ने कभी रेलवे सुविधाओं के लिए इस तरह का काम नहीं की है अब आज मोदी सरकार कर रही है तो इन्हें तकलीफ हो रही है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है वंदे भारत लोगों की सुविधाओं के लिए है लेकिन कांग्रेस को हर चीज में राजनीति ही नजर आती है..।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com