Chhattisgarh janadesh parab: जनादेश परब में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा, बोले- इसके पहले किसी सरकार ने सीना ठोक के ​पेश नहीं किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड

BJP President Nadda participated in the janadesh parab: इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश की सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले की सरकार थी, हमने केवल विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है। इसके पहले किसी भी सरकार ने सीना ठोक कर एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया

Chhattisgarh janadesh parab: जनादेश परब में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा, बोले- इसके पहले किसी सरकार ने सीना ठोक के ​पेश नहीं किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड

Chhattisgarh janadesh parab, image source: ibc24

Modified Date: December 13, 2024 / 05:38 pm IST
Published Date: December 13, 2024 5:33 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh janadesh parab केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राजधानी में आयोजित जनादेश परब में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश की सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले की सरकार थी, हमने केवल विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है। इसके पहले किसी भी सरकार ने सीना ठोक कर एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया, ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जय जोहार कहकर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम के ननिहाल के पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए। मैं अपनी बात रखता हूं। उन्होंने सांसद हमले के शहीदों को याद किया। नड्डा ने कहा कि कि साल भर में साय सरकार ने जो काम किया उसे जनता के सामने रखने आया हूं। आज के दिन पुरानी सरकार और साय सरकार का मुल्यांकन भी करें। हम सत्ता का उपयोग करते हैं वो उपभोग करते हैं, वो अपना घर भरते हैं, ये याद रखना चाहिए।

read more:  Video: ‘उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर फिसल गया’, फेमस सिंगर ने Hrithik Roshan के चाचा पर लगाए यौन शोषण के आरोप, देखें वीडियो

 ⁠

भूपेश की सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले की सरकार थी: जेपी नड्डा

Chhattisgarh janadesh parab जेपी नड्डा ने कहा कि भूपेश की सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले की सरकार थी, हमने केवल विकास, विकास और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है। इसके पहले किसी भी सरकार ने सीना ठोक कर एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया, ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है।

जेपी नड्डा ने कहा कि हम सेवा करते हैं कांग्रेस मेवा खाती है, भाजपा को आने दो कांग्रेस को जाने दो। प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यों का उल्लेख किया। ये कहते थे महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी, महतारी वंदन योजना चलेगी, कांग्रेस का खोटा सिक्का नहीं चलेगा। PSC घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार के सभी आरोपी जेल जाएंगे।

read more: महाराष्ट्र भाजपा शिरडी में 12 जनवरी को प्रदेश सम्मेलन आयोजित करेगी, शाह और नड्डा लेंगे भाग

Chhattisgarh janadesh parab उन्होने आयुष्मान कार्ड योजना की सुविधा की जानकारी दी। नक्सलवाद को विष्णुदेव साय ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, नक्सलियों के पूर्णवास योजना की भी तारीफ की। अगले 5 साल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है डबल इंजन के सरकार से आगे बढ़ा रही है। हमने छत्तीसगढ़ को पांच नए मेडिकल कॉलेज दिए हैं।विष्णु देव साय की सरकार ने जो कहा था वह किया है और जो नहीं कहा था वह भी किया है, इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। जेपी नड्डा ने कहा कि आपने नारा दिया था कि अब नई साहिबो बदल कर रहीबो, मगर अब ध्यान रखिएगा अब ना बदलियो।

इसके पहले आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जेपी नड्डा का स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा सहित स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी एवं किरण देव सिंह ने भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया।

FAQ Section
1. जनादेश परब क्या है?

जनादेश परब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम है, जिसमें सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया जाता है।

2. जेपी नड्डा ने जनादेश परब में क्या कहा?

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है और पहली बार किसी सरकार ने एक साल का रिपोर्ट कार्ड सीना ठोककर पेश किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए।

3. जनादेश परब में छत्तीसगढ़ सरकार की कौन-सी उपलब्धियां गिनाई गईं?

छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान योजना, नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई, और पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने जैसी उपलब्धियों को रेखांकित किया।

4. क्या जनादेश परब के दौरान कांग्रेस सरकार की आलोचना हुई?

हाँ, जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार को “भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार” करार दिया और कहा कि भाजपा सेवा करती है, जबकि कांग्रेस मेवा खाती है।

5. जनादेश परब का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य जनता को सरकार की एक साल की उपलब्धियों से अवगत कराना और आगामी विकास की योजनाओं पर चर्चा करना है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

read more:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुकेश के लिए पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com