PENDRA NEWS : लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, चक्काजाम कर कार्रवाई के लिए भरी हुंकार
BJP's protest against the poor law and order, roaring for action : भाजपा के कई नेताओं की नक्सलियों ने की हत्या
BJP’s protest against the poor law and order: पेंड्रा : भाजपा नेताओं ने आज पेंड्रा मे चक्काजाम किया। भाजपा नेताओं द्वारा गौरेला मरवाही कोरबा मनेंद्रगढ़ मार्ग में चक्का जाम किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सड़क में धरने पर बैठे रहे। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार नक्सलियों और अपराधियों को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है | प्रदेश में नक्सली घटनाएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़े : फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग पूरी..
भाजपा के कई नेताओं की नक्सलियों ने की हत्या
अभी पूर्व के दिनों में लगातार बस्तर संभाग में भाजपा के कई नेताओं की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी थी और वहां की जनता पुलिस जवान एवं भाजपा नेताओं को अपनी जान गवानी पड़ी, साथ ही पूरे प्रदेश में जिस प्रकार कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है। जिसके चाहते अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़े : गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश करेगी डीएलएफ.
कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था के बीजेपी ने किया प्रदर्शन
BJP’s protest against the poor law and order: इसी सिलसिले में आज प्रदेश कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पेंड्रा मे चक्का जाम किया और प्रदेश में बढती हुई नक्सली हिंसा, हत्या, लूटपाट, बलात्कार, बढती हुई आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।

Facebook



