Psc: Bjym Protests आज सीएम हाउस घेराव करेगा BJYM, रायपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
Bjym Protests : प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल होने
BJYM National President Tejasvi Surya
रायपुर : Psc: Bjym Protests : प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से भाजयुमों कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। वहीं अब भाजयुमो के इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी रायपुर पहुंच चुके हैं। BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी सूर्या का स्वागत किया। बता दें कि BJYM आज सीएम हाउस का घेराव करेगी।
Psc: Bjym Protests : बता दें कि, भाजयुमों PSC परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीएम हाउस का घेराव करेगी। इस प्रदर्शन में PSC परीक्षा में प्रभावित हुए छात्र भी शामिल होंगे। वहीं BJYM के इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व CM रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सीएम हाउस कूच करने से पहले एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा के आयोजन से पहले तेजस्वी सूर्या नालंदा परिसर में छात्रों से चर्चा करेंगे।

Facebook



