Bijapur Naxal Encounter News : मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव लाए गए जिला अस्पताल, जल्द होगी सभी की पहचान
Bijapur Naxal Encounter News : मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को जिला अस्पताल लाकर मर्च्युरी में रखा गया है
Almas Salim Resigns from Congress
बीजापुर : Bijapur Naxal Encounter News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया। सीएम साय ने कहा कि, बीजापुर में हुए नक्सली हमले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है। 12 नक्सलियों के शव बरामतद किए जा चुके हैं।
जिला अस्पताल लाए गए शव
Bijapur Naxal Encounter News : वहीं, अब मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को जिला अस्पताल लाकर मर्च्युरी में रखा गया है। बता दें कि, यह मुठभेड़ बीजापुर के पीड़िया के जंगल में हुई है बताया जा रहा है कि, आज सुबह से ही जवान जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गई। हांलकि देर शाम तक मुठभेड़ जारी थी। इसके बाद जवानों ने जंगलों से वापस लौट गए।

Facebook



