रमन, बृजमोहन अंदर ही अंदर कांग्रेस की करेंगे मदद, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान
रमन, बृजमोहन अंदर ही अंदर कांग्रेस की करेंगे मदद! Brijmohan Agrawal and Raman singh will Help Congress in Upcoming Assembly Elections
Kawasi Lakhma
रायपुरः Brijmohan Agrawal and Raman singh will Help Congress छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अभी लगभग 1 साल से अधिक समय है, लेकिन यहां सियासत चरम पर है। आए दिन भाजपा-कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। आज एक बार फिर मंत्री कवासी लखमा ने ऐसा बयान दे दिया है कि पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं।
Read More: बढ़ता जा रहा जिले में हाथियों का आतंक, 30 हाथी 15 दिनों से लगा रहे इस गांव का चक्कर
Brijmohan Agrawal and Raman singh will Help Congress दरअसल मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल आगामी विधानसभा चुनावम में कांग्रेस की मदद करेंगे। वे पार्टी में जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराज हैं। रमन, बृजमोहन अंदर ही अंदर कांग्रेस की मदद करेंगे, दोनों चुप नही बैठेंगे और कांग्रेस को आशीर्वाद देंगे। रमन सिंह बेटे को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। वहीं, बृजमोहन भाजपा के चाणक्य हैं, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं दी गई।
वहीं, मंत्री लखमा के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि लखमा का बयान प्रायोजित और हास्यप्रद है। कांग्रेस चिंता करें कितने लोग पार्टी छोड़ रहे है? 2023 चुनाव से पहले कई कांग्रेसी बीजेपी में आएंगे। कांग्रेस के खिलाफ असंतोष से बीजेपी जीतेगी।

Facebook



