Raipur Crime News: भाई और बहन ने अपने ही पिता के साथ किया था ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी
Raipur Crime News: भाई और बहन ने अपने ही पिता के साथ किया था ऐसा काम, अब सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी
Raipur Crime News
रायपुर: राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके हुई पिता की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी भाई और बहन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश विश्वकर्मा और पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा ने टैक्स पटाने के विवाद में अपने पिता से मारपीट की थी। जिसके बाद मौक पर ही उनके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने अब दोनों भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कुमारी विश्वकर्मा ने अपने पति रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी -बंजरपारा वार्ड नबर 08 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था। महिला ने बताया कि मकान टैक्स पटाने के नाम पर बेटा सुरेश विश्वकर्मा तथा बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों मिलकर अपने पिता राम कुमार विश्वकर्मा से विवाद किये थे।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बेटा और बेटी मारपीट में उतर गए। आरोपी बेटे ने अपने पिता के निजी अंग को मार दिया। अंदरूनी चोट आने से वहीं सीसी सड़क में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटा और आरोपी बेटी का गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



