छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में सीएएफ सहायक प्लाटून कमांडर शहीद

छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में सीएएफ सहायक प्लाटून कमांडर शहीद

छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में सीएएफ सहायक प्लाटून कमांडर शहीद
Modified Date: March 27, 2023 / 12:37 pm IST
Published Date: March 27, 2023 12:37 pm IST

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 27 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के एटेपाल और तिमेनार गांवों के बीच हुई, जब सीएएफ की टीम इलाके में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि सीएएफ की अलग-अलग टीम एटेपाल और तिमेनार शिविरों से गश्त के लिए निकली थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘गश्त पर निकली टीम में से एक जब इलाके से गुजर रही थी तभी सीएएफ की 19वीं बटालियन से संबंधित सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव (58) का पैर अनजाने में एक प्रेशर आईईडी बम पर पड़ गया जिससे बम में विस्फोट हो गया और इस घटना में यादव शहीद हो गए।’’

उन्होंने बताया कि यादव के शव को भैरमागढ़ लाया गया। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे।

भाषा सं संजीव संजीव सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में