CGPSC Scam : CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच करेगी CBI, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच करेगी CBI : Central govt issues notification of CBI investigation into CGPSC recruitment scam
CGPSC Scam
रायपुरः CGPSC Scam साल 2021 में हुए सीजीपीएससी भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई करेगी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार ने जनवरी में कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसे केंद्र सरकार को सौंपने का फैसला लिया था। अब केंद्र सरकार ने इसकी सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
CGPSC Scam यह घोटाला 11 मई 2021 को पीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद सामने आया था। इस दौरान पता चला कि पीएससी अध्यक्ष, सचिव और अधिकारियों ने रसूखदार जनप्रतिनिधियों के बच्चों को उपकृत करने के लिए उन्हें पीएससी में सलेक्ट किया है। जारी किए गए रिजल्ट में फर्जीवाड़ा किया गया है। यह परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2020-21 में ,जो 171 पदों के लिए ली गई थी।
Read More : इस एडल्ट स्टार के एक नहीं दो-दो हैं प्राइवेट पार्ट, एक से अब तक है ‘वर्जिन’
मुख्यमंत्री और राज्यपाल से की गईं थी 48 शिकायतें
सीजीपीएससी में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी की 48 शिकायतें राज्यपाल, सीएम और मुख्य सचिव से की गई हैं। इन शिकायतों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में सीबीआई की एंट्री भी हो सकती है। इस संबंध में पत्र भी सीबीआई को लिखने की जानकारी मिली है।

Facebook



