CG Assembly Budget Session: सदन में गूंजा आदिवासी छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस, कांग्रेस ने किया वाकआउट

CG Assembly Budget Session: The issue of children's death in tribal hostel raised in the House

CG Assembly Budget Session: सदन में गूंजा आदिवासी छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस, कांग्रेस ने किया वाकआउट

CG Assembly Budget Session

Modified Date: March 19, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: March 19, 2025 11:55 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से एक के बाद एक कई सवाल दागे। प्रश्नकाल के दौरान सदन में बस्तर संभाग के शासकीय छात्रावास में बच्चो की मौत का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बच्चों के मौत की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। रामविचार नेताम की गैरमौजूदगी में सवाल का जवाब आज संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दिया। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि साल 2024 – 25 में 2 बच्चों की मौत हुई है, वहीं 2022 से 2025 तक कुल 25 बच्चों की मौत अलग अलग कारणों से हुई है।

Read More : Dolphins welcome Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की वापसी से प्रकृति भी हुई खुश! समुद्र में लैंडिंग करते ही डॉल्फिन्स ने कुछ इस अंदाज में किया स्वागत, दृश्य देख आपको भी नहीं होगा विश्वास

मंत्री के जवाब को असत्य बताते हुए कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार पर छात्रावास में बच्चों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है। सरकार जो आंकड़े बता रही है, उससे कहीं ज्यादा मौतें हुई है। सरकार के द्वारा उपलब्ध जानकारी के अतिरिक्त 10 और मौतों का उन्होंने दावा किया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने बस्तर संभाग के छात्रावासों में बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। बच्चों की लगातार मौत के बाद भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। विपक्ष ने जब आरोप लगाना शुरू कर दिया, तो मंत्री केदार कश्यप ने नाराजगी जताते हुए विपक्ष से ये सवाल पूछ लिया कि, कांग्रेस सरकार में जगरगुंडा में राशन किसने खाया ? मंत्री की टिपण्णी पर विपक्ष ने की सदन में नारेबाजी की और फिर वाकआउट कर दिया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।