Naxalite attack in Narayanpur during Voting: वोटिंग के दौरान एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली, सर्चिंग जारी…
Naxalite attack in Narayanpur during Voting: जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
satta matka
Naxalite attack in Narayanpur during Voting: नारायणपुर। जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है। एरिया में सर्चिंग की जा रही है।
Naxalite attack in Narayanpur during Voting: गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16% मतदान हो चुका है। सोशल मीडिया ग्रुप्स में चल रहा समाचार कि मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिया गया है गलत है। मतदान केंद्र तथा मतदान दल सुरक्षित है। वहीं पहले चरण का मतदान जारी है।

Facebook



