CG Assembly Election Candidate List Issued: आखिरकार आ गई उम्मीदवारों की सूची.. बिलासपुर, बिल्हा समेत दो दर्जन सीटों पर इन नेताओं को पार्टी ने दिया मौक़ा
CG Assembly Election Candidate List Issued Finally the list of candidates has arrived.. names decided on these seats including Bilaspur, Bilha
CG Assembly Election Candidate List Issued
CG Assembly Candidate List Issued: चुनावों के पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है वही सियासी दल अपने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर रहे है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। देखें सूची..

गौरतलब है कि इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने है। इनमे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी वाले राज्य शामिल है तो तेलंगाना और मिजोरम में भी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Facebook



