Rajesh Munat Latest News: ‘कांग्रेस में कोई नहीं ले रहा है हार की जिम्मेदारी’.. मूणत का भूपेश बघेल से सवाल, पूछा ‘अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?”
कांग्रेस में कोई भी हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। थोड़े दिन और रुक जाएँ तो कांग्रेस में सिर फुटव्वल दिखाई पड़ेगा।
rajesh munat VG BJP vs Congress
रायपुर: शहर पश्चिम से विधायक चुने गए भाजपा के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता राजेश मूणत ने कांग्रेस पर जोरदार जुबानी प्रहार किया है। उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं पर सवाल दागे है। मूणत ने साफ़ किया है कि कांग्रेस नतीजों की समीक्षा करते रहे लेकिन उन्हें जनता ने वोट दिया है।
मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी उनके दिल में है, दिमाग में है। कांग्रेस की तरह नहीं। कांग्रेस अपनी पार्टी की चिंता करें। उनका एक विधायक एक मंत्री कहते है अपने-अपने बंटवारे में लगे थे। मुख्यमंत्री कहते हैं ईवीएम में ऐसा हुआ। भाजपा को मिर्ची लगने वाले बयान पर पूर्व मंत्री ने कहा हमें मिर्ची नहीं लगती। उन्होंने एक फिल्म का याद करते हुए पूछा कि ‘अल्बर्ट पिंटू को गुस्सा क्यों आता है?’
मूणत ने कहा कि कांग्रेस जनहित में काम कहां करती तो रायपुर के 7 और सरगुजा बस्तर में भाजपा की एक तरफ़ा जीत नहीं होती। जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। आज जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए। नए सीएम के सवाल पर कहा प्रदेश में पर्यवेक्षक स्वाभाविक रूप से आएंगे। जहाँ तक नए सीएम का सवाल है भाजपा के कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेंगे, मंत्री भी भाजपा के ही कार्यकर्ता बनेंगे। सभी पहले भाजपा के कार्यकर्ता हैं उसके बाद विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री।
लगातार हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर पूर्व पीडब्लूडी मंत्री ने कहा वह सबके साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रहे। जब शहर का डेवलपमेंट होगा तो जनता को सुविधा मिलेगी। अतिक्रमण हत्ये जाने कि बात है तो उन्हें किसने, किसने कब्जा किया ये सब जांच का विषय है। कार्रवाई से आम जनता को राहत मिल रही है। भय के वातावरण से मुक्ति मिलेगा।
कांग्रेस की हार पर समीक्षा को लेकर उन्होंने कहा वे अपनी-अपनी समीक्षा करें। बाबा बोल रहे हैं मुझे भूपेश बघेल ने निपटाया, कांग्रेस पार्टी चीफ कहते है मैं इस्तीफा क्यों दूं? कांग्रेस में कोई भी हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। थोड़े दिन और रुक जाएँ तो कांग्रेस में सिर फुटव्वल दिखाई पड़ेगा। मूणत ने गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि जिन लोगों ने गड़बड़ की है उनके ऊपर तो गाज गिरेगी ही। अभी भी कुछ अफसर मंत्रालय में बैठकर गड़बड़ कर रहे हैं। यह मैं तथ्य प्रकट कर रहा हूं जो नहीं करना चाहिए। मूणत ने यह भी आरोप लगाया कि रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। उन्हें बांग्ला देने में कांग्रेस में समय लगा था।

Facebook



