IAS Santosh Verma News: मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने खोला मोर्चा, एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर की ये मांग
IAS Santosh Verma News: मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने खोला मोर्चा, एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर की ये मांग
IAS Santosh Verma News
- IAS संतोष वर्मा के बयान पर छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरा
- समाज ने एसएसपी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की
- विवादित बयान आरक्षण और ब्राह्मण समाज को लेकर दिया गया था
रायपुर: IAS Santosh Verma News सीनियर आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ के ब्राह्मण समाज में नाराजगी देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं और बड़ी संख्या में समाज एसएसपी कार्यालय पहुंचे हुए हैं
IAS Santosh Verma News ज्ञापन सौंप कर की ये मांग
समाज का उनका कहना है कि इस तरह के बयान न सिर्फ आपत्तिजनक हैं, बल्कि समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं। ब्राह्मण समाज ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ का रविवार, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इस वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन में सरकारी विभागों से मूलभूत समस्याओं को खत्म कर आरक्षित वर्ग को एकजुट करने का ऐलान किया गया। सम्मेलन में सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा भी उठा। जिसमें IAS संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।
जिसके बाद आईएएस संतोष वर्मा ने आरक्षण को लेकर की ब्राम्हणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘मैं तब तक यह बात नहीं मानूंगा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक कि मेरे बेटे को कोई ब्राह्रमण अपनी बेटी दान न कर दें, या उससे उसका संबंध न बना ले। केवल आर्थिक आधार की बात है तो। जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता, तब तक समाज के पिछड़ेपन के कारण आरक्षण की पात्रता मिलती रहेगी।’

Facebook


