CG Budget Session 2024 13th Day: आज प्रधानमंत्री आवास पर पक्ष-विपक्ष में नजर आएगी तल्खी.. जानें कैसा रहेगा विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन
CG Budget Session 2024 13th Day
रायपुर: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन हैं। कल की तरह ही अलग-अलग विषयों को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिल सकती हैं। संभावना यह भी जताया जा रही हैं कि केंद्रीय मंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के मद्देनजर सरकार के वरिष्ठ सदस्य सदन में अनुपस्थित रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक आज की कार्यवाही के प्रश्नकाल में पीएम आवास, तत्कालीन कांग्रेस सरकार की योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क यानी रीपा और 15वें वित्त आयोग का मुद्दा उठाया जाएगा। प्रश्नकाल के अतिरिक्त आज सदन में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, रामविचार नेताम के विभागों की अनुदान मांगों पर भी आज विस्तार से चर्चा हो सकती हैं।

Facebook



