CG Cabinet Expansion: ये विधायक होंगे साय सरकार के नए मंत्री? देर शाम अचानक पहुंचे सीएम हाउस, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
ये विधायक होंगे साय सरकार के नए मंत्री? देर शाम अचानक पहुंचे सीएम हाउस, CG Cabinet Expansion: Rajesh Agarwal and Khushwant Saheb met CM Sai
CG Cabinet Expansion. Image Source- IBC24
रायपुरः CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार किया जा रहा है। इसे लेकर अब एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है। सोमवार को कई ऐसे घटनाक्रम हुए, जिसे लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है। पहले बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। उसके बाद अब इधर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने सीएम साय से मुलाकात की है। वहीं आरंग विधायक खुशवंत साहेब भी सीएम हाउस पहुंचे हुए हैं। ये तीनों लोग ऐसे हैं, जिनका नाम मंत्रियों के संभावित दावेदार में चल रहा है।
CG Cabinet Expansion: कहा जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। इसके बाद कई नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहे हैं। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। गजेन्द्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ में यादव समाज की बाहुल्यता को देखते ही इन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल को भी साय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल को भी मंत्री बनाय जाने की चर्चा है।
एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत को मौका
इसी तरह अनुसूचित जाति से मंत्री बनाए जाएंगे तो सतनामी गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है। खुशवंत रायपुर संभाग के आरंग से विधायक हैं। इस संभाग से अभी केवल मंत्री टंकराम वर्मा ही है। इससे पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रहे हैं। इस स्थिति में रायपुर संभाग को तवज्जो देने के साथ ही एससी वर्ग को साधने के लिए गुरु खुशवंत को मौका मिल सकता है।

Facebook



