CG Election Voting Data: खैरागढ़ में भी 75 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान.. स्ट्रांग रूम में मतपेटियों के आने का क्रम शुरू
बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा।
CG Election 1-Phase voting percentage
राजनांदगांव: बस्तर संभाग के सभी 12 सीटों के साथ दुर्ग संभाग के खैरागढ़ विधानसभा में भी निर्वाचन शांति पूर्णढंग से संपन्न हुआ है। मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ विधानसभा में कुल 77.40% मतदान होने की जानकारी सामने आई है। वही इस प्रतिशत में संभवतः कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। इसी बीच मत पेटियों के स्ट्रॉग रूम में आने का क्रम शुरू हो चुका है। देर रात तक सारी पेटियाँ स्ट्रॉंग रूम पहुँच जायेंगी। सभी मतपेटियां तीन दिसंबर तक स्ट्रॉंग रूम में क़ैद रहेगा।
कहाँ कितना मतदान
बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा। बात करें सबसे ज्यादा मतदान की तो उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 40.98% फ़ीसदी वोटिंग ही हो सकी।
देखे विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत
अंतागढ़- 70.72%
बस्तर- 71.39%
भानुप्रतापपुर- 79.10%
बीजापुर- 40.98%
चित्रकोट- 70.36%
दंतेवाड़ा- 62.55%
डोंगरगांव- 76.80%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 75%
कांकेर- 76.13%
कवर्धा- 72.89%
केशकाल- 74.49%
खैरागढ़- 76.31%
खुज्जी- 72.01%
कोंडागांव- 76.29%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 76%
नारायणपुर- 63.88%
राजनांदगांव- 74%
पंडरिया- 71.06%

Facebook



