CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 7 लाख गरीबों को मकान देगी छत्तीसगढ़ सरकार, CM भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान
7 लाख गरीबों को मकान देगी छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान! Cg govt will provide houses to 7 lakh poor
रायपुर। Cg govt will provide houses to 7 lakh poor छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को देखते हुए राज्य में नेताओं के दौरे बढ़ गए है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
Cg govt will provide houses to 7 lakh poor सीएम भूपेश ने कहा कि यहां के रमन सिंह 15 साल सीएम रहे, लेकिन सबसे पिछड़े 110 जिलों में राजनांदगांव जिला शामिल है। रमन सिंह के राज में लूट, अखफोडवा, गर्भाशय कांड हुआ। केंद्र हमारा चावल खरीदे या मत खरीदे, लेकिन हम हर हाल में 20 क्विंटल धान खरीदेंगे।
सीएम भूपेश ने आगे कहा कि हम किसान, बेरोजगार सबकों पैसा दे रहे हैं और भाजपा सबकों लूट रही है। उन्होंने आगे कहा कि आपने कमल पर बटन दबाया तो सब खदान अदानी को चला जायेगा। 7 लाख गरीब को हम मकान देंगे। 21 को प्रियंका गांधी भिलाई आएंगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Facebook



