CG Holi Special Train: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… इस दिन से मिलेगी होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां देखें शेड्यूल
CG Holi Special Train: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... इस दिन से मिलेगी होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा, यहां देखें शेड्यूल
Holi Special Trains List
बिलासपुर। होली का त्योहार बेहद नजदीक है। ऐसे में हर कोई अपने घर आने की सोचता है। खासतौर पर वो लोग जो जॉब या पढ़ाई के चलते घर से बाहर रहते हैं। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं और होली पर घर आने की सोच रहे हैं तो टेंशन प्री हो जाईए। हावड़ा और मुंबई सेंट्रल के मध्य होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।
Read More: Bank Holidays on Holi: फटाफट निपटा लें सारे काम.. होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
दरअसल, होली के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-मुंबई सेंट्रल के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 08843 स्पेशल हावड़ा से 25 मार्च, सोमवार को तथा 08844 मुंबई से 27 मार्च बुधवार को छुटेगी। इन ट्रेनों का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है |

Facebook



